दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्नशी का हुआ आयोजन -राज्य स्तर पर हरदा जिले के शिक्षक श्री ठाकुर रहे प्रथम
हरदा/इंदौर। विज्ञान के लोकव्यापीकरण तथा विद्यार्थियों और जनमानस में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा राज्य स्तरीय विज्ञान ,गणित ,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन लता मंगेशकर आडोटोरियम इंदौर में आयोजित किया गया । जिसमें कक्षा 6 से 8 मैं विज्ञान , पर्यावरण , गणित इतिहास ,भूगोल व सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा 9 से 12 में विज्ञान , गणित और पर्यावरण से चयनित मॉडल उक्त प्रदर्शनी में सी.जी. निमारे APC जिला शिक्षा केंद्र की अगुवाई में प्रदर्शित किए गए । वही शिक्षकों के लिए आयोजित विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी में हरदा जिले के रसायन शास्त्र के शिक्षक योगेंद्र सिंह ठाकुर ने सहभागिता कर मध्यप्रदेश के संपूर्ण 10 संभाग के प्रतियोगियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया । संगोष्ठी का विषय – समपोषणीय भविष्य और स्वास्थ्य के लिए अन्न ( मिलेट्स)रहा । ठाकुर ने बताया कि श्री अन्न अद्भुत एवं पोषक तत्वों से भरपूर भोजन है जिसमें प्रमुख रूप से अमीनो अम्ल , प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट ,फाइटोकेमिकल्स , कैल्शियम ,पोटेशियम , आयरन , जिंक ,विटामिन B6 एवं B12 होते हैं l जो शरीर की रोग – प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं वहीं ब्लड शुगर कोलेस्ट्रोल ,बीपी , मोटापा जैसी खतरनाक बीमारियों को भी नियंत्रित करते हैं,ठाकुर की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी सहायक संचालक बलवंत पटेल संस्था की प्राचार्य ज्योति दुबे एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी ।