चारखेड़ा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, राहगीर तथा पुलिस के द्वारा बचाई गई जान
ग्राम चारखेड़ा का है पूरा मामला
ग्राम चारखेड़ा, नर्मदापुरम- खंडवा स्टेट हाईवे के अर्धनागेश्वर मंदिर के पास स्थित रपटे पर पुस्टे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तीन लोग सवार थे। गरिमत रही की तीनों लोक सुरक्षित हैं परंतु तीन में से एक व्यक्ति के हाथ में गंभीर रूप से चोट आई है।
टिमरनी अनुविभागी अधिकारी आकांक्षा तालया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे ट्रक क्रमांक MP 08 GA 4024 चारखेड़ा के रेपटे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक में तीन लोग सवाल थे। ड्राइवर, कंडक्टर दीपक लोवंशी (24) व राहगीर मनीष मालवीय (29) तीनों ही सिवनी मालवा के हैं, ये पुस्टे से भारी ट्रक को सिवनी मालवा से इंदौर ले जा रहे थे इसी बीच चारखेड़ा के पास यह हादसा हो गया। टिमरनी पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मुआयना किया गया, पाया गया कि दो लोग ट्रक में दबे हुए हैं, पुलिस द्वारा तीव्रता से कार्यवाही करते हुए टिमरनी से क्रेन मशीन बुलाई गई तथा बड़ी मकस्त के बाद दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकल गया। दबे हुए व्यक्ति में दीपक लोवंशी के हाथ में गंभीर रूप से चोट आने पर उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पतालभेजा गया, जहां पर उसका इलाज जा रही है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि ड्राइवर मौके से फरार है। इस दौरान थाना प्रभारी संजय चौकसे, थाना यातायात प्रभारी संदीप सुरेश और टिमरनी थाना स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा।