मध्य प्रदेशशिक्षाहरदा
तापमान में आई गिरावट के चलते समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का मंगलवार का अवकाश घोषित

हरदा। जिले में तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा समस्त शासकीय,अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम के कारण, कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का दिनांक 14/01/2025 मंगलवार का अवकाश घोषित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएँ समय-सारणी अनुसार आयोजित होगी।