चारखेड़ा के युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते पिया कीटनाशक, इलाज के दौरान मौत
चारखेड़ा/हरदा। जिले के समीप के गांव में एक युवक ने शुक्रवार को पारिवारिक विवाद के चलते कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। युवक का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पूरा मामला टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम मालोना ग्राम पंचायत चारखेड़ा का है। यहां रहने वाले 40 वर्षीय आशाराम कासड़े की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आशाराम ने गुस्से में आकर कीटनाशक पी लिया। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल ग्रामीणों ने निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार आशाराम के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।