टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीति
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कालापीपल, जिला शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं सिलेंडर रीफिलिंग के लिए हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण दोपहर 1:30 बजे किया, जिसमें प्रदेश भर की 1.27 करोड़ लाडली बहनों को रु 1553 करोड़, 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को रु 335 करे तथा 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए रु 27 करोड़ से अधिक की राशि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 20वीं किस्त अंतरण की गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर में राशि अंतरण समारोह में पंचांग (कैलेंडर) का विमोचन किया।