तेज़ रफ्तार कार ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौके पर मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
हरदा। शहर में मंगलवार शाम को एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना हरदा फाइल वार्ड कि शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। हादसे के वक्त जिया उल हसन अपने एक वर्षीय पोते को खिला रहे थे, तभी टिमरनी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार (MP47CA4599) ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसा इतना दर्दनाक था कि कार ने पहले बुजुर्ग को टक्कर मारी और फिर घर की दीवार को तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गरिमत यह रही कि उनकी गोद में बैठा पोता दूर जा गिरा और बच गया। बच्चे को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। ड्राइवर का नाम अनुज लुनिया रहा है, वह सिराली का रहने वाला बताया जा रहा हैं। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में कार (MP47CA4599) पर एडवोकेट स्टिकर लगा हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।