महाड सामाजिक संस्था एवं पुलिस थाना टिमरनी की मदद से महाराष्ट्र में 3 साल से फंसे मजदूरों को सुरक्षित लाकर उनके परिवार वालों से मिलाया
टिमरनी. हरदा जिले में महाड सामाजिक संस्था, जिला पलायन स्त्रोत केंद्र (जन साहस मजदूर हेल्पलाइन) भोपाल की सहयोगी संस्था युवा विकास मंडल जो प्रवासी मजदूरों के क्षेत्र में विगत 03 वर्षों से लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रही है। एवं प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन की जानकारी देकर साथ ही मजदूरों को सशक्तिकरण करने का कार्य कर रही है।
टिमरनी क्षेत्र के ग्राम चारखेड़ा में रहने वाले कमल साठे एवं उनकी भांजी राधिका को 3 साल पहले महाराष्ट्र राज्य के जिला झालना के ग्राम कोठी में रहने वाले किसान तुलसीराम ने चारखेड़ा आकर अपने खेत में मजदूरी कराने के लिए उनको ले गया था।कोठी में रहने वाले तुलसीराम ने कमल और उसकी भांजी राधिका के साथ बहुत शोषण किया कई दिनों तक बिना पैसे दिए मजदूरी कराई। चारखेड़ा के मजदूर कमल और उसकी भांजी ने जब किसान तुलसीराम को अपने घर जाने के लिए कहा तो तुलसीराम गाली गलौज करने लगा एवं कमल के साथ मारपीट भी की। किसान कमल की भांजी को गलत नजर से देखता था । तुलसीराम का बेटा भरत दोनों को घर पर बात करने भी नहीं देता था उनसे रात दिन काम कराता था और काम के दौरान मजदूरी का पैसा भी नहीं देता था उनके साथ बहुत शोषण हुआ। एक दिन पड़ोसी के मोबाइल से राधिका ने उसके घर पर फोन किया और पूरी जानकारी बताई कि हमारे साथ इस प्रकार की घटना घट रही है हम बहुत परेशान हैं हमें यहां से ले जाओ। राधिका के घर वालों ने मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 पर फोन किया और पूरी जानकारी बताई ।
जिला पलायन स्त्रोत केंद्र, महाड सामाजिक न्याय विकास संस्था की जिला समन्वयक ज्योति दमाडे एवं वर्कर प्रोटेक्शन अधिकारी अजय मंडलेकर ने इस घटना को संज्ञान में लेकर हरदा के एसपी अभिनय चौकसे से मिलकर इस गंभीर मामले में चर्चा की उन्होंने थाना प्रभारी टिमरनी को निर्देश दिए और इस मामले में तत्काल कार्यवाही के आदेश जारी किए।टिमरनी थाना प्रभारी संजय चौकसे ने महाराष्ट्र झालना के ग्राम कोठी में रहने वाले किसान तुलसीराम की पूरी जानकारी निकाली और तुलसीराम से बात की और कहा कमल और राधिका को आप सुरक्षित हमारे जिले में पहुंचा दीजिए नहीं तो हमें रेस्क्यू कराकर आपके ऊपर कार्रवाई करनी होगी।
महाड सामाजिक संस्था (मजदूर हेल्पलाइन) व पुलिस थाना टिमरनी की मदद से ग्राम कोठी के किसान तुलसीराम ने गुरुवार को शाम के समय सुरक्षित मजदूर कमल और राधिका को बस स्टैंड खिरकिया में छोड़ कर किसान तुलसीराम अपने गांव चले गया।थाना टिमरनी के उप निरीक्षक कमलेश सिंह रघुवंशी ने लगातार तुलसीराम से संपर्क जारी रखा,उप निरीक्षक कमलेश सिंह रघुवंशी ने मजदूरों के परिवार वालों से बात करके कमल और राधिका को पुलिस थाना टिमरनी में बुलाकर कथन कराकर परिवार वालों से मिलाया । कमल और राधिका के परिवार वालों के चेहरे पर खुशी झलकी इस गंभीर मामले में महाड सामाजिक संस्था एवं पुलिस थाना टिमरनी का विशेष योगदान रहा मजदूरों ने महाड सामाजिक संस्था एवं पुलिस थाना टिमरनी का आभार जताया।