लोकल न्यूज़हरदा
केंद्रीय राज्य मंत्री की सहायता से ग्रामीणों को वोल्टेज की समस्या से निजात मिली
गर्मी के दिनों में डीपी पर बढ़ते लोड के कारण ग्राम सोडलपुर में आए दिन कई दिनों से वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी, ग्राम में डी पी का आभाव था ग्रामीण बिजली विभाग से बोलने के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिल रही थी उसके पश्चात ग्रामीणो ने जिला पंचायत सदस्य लीलाधर बांके से इस विषय पर चर्चा की इसके पश्चात बांके ने मंत्री डीडी उइके से ग्राम की डी पी की समस्या बताई, मंत्री उइके के द्वारा ग्राम सोडलपुर में तीन डीपी लगवाई साथ ही 300 मीटर केबल वायर भी बदलवाया गया। ग्रामीणों ने मंत्री दुर्गादास उइके का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।