आयुष विभाग द्वारा पंचायत में कैंप लगाकर सीनियर सिटीजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए
रिपोर्ट अंकित तिल्लौरे
चारखेड़ा/हरदा। भारत सरकार द्वारा जन आरोग्य आयुष्मान योजना के अंतर्गत पहले पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे, अब सरकार द्वारा नई आयुष्मान प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 साल एवं 70 साल से ऊपर के सभी वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसमें हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन पर आयुष विभाग द्वारा 70 साल एवं 70 साल से ऊपर के सभी वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड कैंप लगाकर बनाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत निमाचा खुर्द द्वारा ग्राम में माइक से मुनादी कराई गई, बुधवार को पंचायत में आयुष विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कैंप लगाया गया है, जिसमें सीएचओ रेणुका भार्गव ने सभी वृद्ध जनों को आयुष्मान कार्ड के लाभ बताएं साथ ही रेणुका भार्गव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जाएगा, तथा पंचायत कर्मियों द्वारा 70 साल के वृद्ध जनों को बुलाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनाएं, 70 साल के ऊपर के 15 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए सचिव रामकृष्ण तिल्लौरे ने बताया कि 70 प्लस के वृद्ध जनों के आयुष्मान बनाने में थोड़ी समस्याएं आ रही है जैसे आधार पर मोबाइल नंबर का अपडेट ना होना, केवाईसी ना होना, फिंगरप्रिंट से बनने पर फिंगर मैच ना होना, इस कारण से काफी वृद्धजन अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं। इस दौरान एएनएम मंजू सांकल्ले, सचिव रामकृष्ण तिल्लौरे, आशा कार्यकर्ता देवका दमाड़े, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनोरमा पाटनकर, अंकित तिल्लौरे,शिवनारायण डोंगरे, गिरधारी पाटिल, राहुल कहार आदि मौजूद रहे।