हरदा
ग्राम में भूमि एवं आबादी पट्टे की हो रही ई-केवाईसी
चारखेड़ा। जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के आदेश अनुसार जिले के समस्त पटवारीयों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने ग्राम के समस्त किसाने की भूमि के खसरे को समग्र एवं आधार से लिंक करवाएं साथ ही ग्राम के सभी लोगों को अपने आबादी पट्टे को भी समग्र एवं आधार से लिंक करने हेतु आदेश दिए गए हैं। समस्त पटवारी एवं ग्राम सचिव अपनी अपनी पंचायत के किसानो एवं आबादी भूमि वाले व्यक्तियों को कोटवार द्वारा बुला बुलाकर ई केवाईसी प्रक्रिया करवा रहे हैं। सोमवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र निमाचा खुर्द में सचिव रामकृष्ण तिल्लौरे पटवारी आरती ठाकुर के नेतृत्व में ई केवाईसी प्रक्रिया करवाई जा रही है।