शासकीय विद्यालय टिमरनी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ
टिमरनी। मध्य प्रदेश शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” समस्त विद्यालयों में क्रियान्वित हो रहा है जिसके अंतर्गत 5 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक समस्त विद्यालयों में वृक्षारोपण विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है ताकि स्वस्थ्य पर्यावरण जीवित पर्यावरण की रूपरेखा को आगे निरंतर बनाए रखा जा सके।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला हरदा के जिला शिक्षा अधिकारी महोदय, श्री बलवंत पटेल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के प्राचार्य को एक रूपरेखा बनाकर उचित लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किए जाने की अपील की है ताकि “एक पेड़ मां के नाम “ कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके इसी ,कार्यक्रम में सहायक नोडल वृक्षारोपण एवं जिला इको क्लब प्रभारी श्री योगेंद्र सिंह ठाकुर ने इस पुनीत कार्य को कैसे सफल बनाया जाए इसके निर्देश दिए हैं जिसमें उन्होंने बताया कि सभी को एक” पेड़ मां ” के नाम कार्यक्रम में सहभागिता करनी चाहिए एवं समस्त विद्यालयों को जो लक्ष्य दिए गए हैं उसके अनुसार विद्यार्थियों एवं जन समुदाय को साथ लेकर वृक्षारोपण किया जाना चाहिए उन्होंने बताया कि हमारे वेद पुराणों में भी पेड़ के बारे में अनेक तथ्य दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि ” एक पेड़ 10 पुत्र के समान होता है “और धरती और मानव जीवन की समृद्धि के सशक्त आधार पेड़ पौधे ही होते हैं इसलिए धरती को सुंदर एवं स्वस्थ बनाने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए तथा वृक्षारोपण संबंधी अंकुर ऐप को मोबाइल पर प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन करें एवं वृक्ष लगाते समय फोटो खींचकर अंकुर ऐप पर अवश्य अपलोड करें जिससे आपके द्वारा लगाये गये पौधे के साथ आपको अंकुर एप के माध्यम से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जावेगा।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सी.एम. राईज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी की प्राचार्य श्रीमती ज्योति दुबे ने समस्त स्टाफ के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम “में अपना योगदान दिया।