आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
नर्मदांचल Today के लिए अंकित तिल्लौरे की रिपोर्ट

टिमरनी। आगामी त्योहारों को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए एसपी अभिनव चौकसे के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को पुलिस अधिकारियाें एवं कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकाला।
एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि इस लैग मार्च का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था का पुनरावलोकन करना, आपातकालीन स्थितियों के लिए तत्पर रहना, नागरिकों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना एवं असामाजिक तत्वों को सत संदेश देना था। यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौराहों, बाजार क्षेत्रों, संवेदनशील क्षेत्रों से निकाला गया। फ्लैग मार्ग पुलिस थाना टीमरनी से प्रारंभ हुआ जो शहर के सूर्या टावर, मोर वाली बिल्डिंग, गुर्जर छात्रावास, ईदगाह, बारजा बायपास से होती हुए वापस पुलिस थाना पर आकर समाप्त हुआ। लैग मार्च के दौरान एसपी चौकसे ने नागरिकों से शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने, संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में देने की अपील की। मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , राजेश्वरी महोबिया, आरडी प्रजापित एसडीओपी आकांक्षा तलैया, थाना प्रभारी टिमरनी सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।