
हरदा/ टिमरनी. पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन मे थाना टिमरनी की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम चारखेडा मे पिता पुत्र के झगडे मे पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
यह थी घटना:-
घटना कुछ इस प्रकार थी कि बीते 17 सितंबर को ग्राम चारखेडा के बरकला मोहल्ले मे आरोपी पुत्र अजय दमाडे द्वारा अपने वृध्द पिता संतोष रामभरोस दमाडे उम्र 65 साल की लात घुसो से मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया था, जिससे संतोष दमाडे घायल होकर जिला अस्पताल हरदा में भर्ती होकर उचित उपचार हेतु भोपाल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। मारपीट संबंधी अस्पताल मेमो प्राप्त होने पर मेमो जाँच पर घायल संतोष दमाडे की पत्नि सुषमा दमाडे की रिपोर्ट पर 20 सितंबर को आरोपी बेटे अजय दमाडे के विरूध्द थाना टिमरनी मे अपराध क्र 422/24 धारा 296,115(2), 351 (3) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। अपने छोटे बेटे अजय दमाडे व्दारा की गई मारपीट से आई चोटो से घायल पिता संतोष दमाडे की 2 अक्टूबर को ईलाज के दौरान भोपाल मे मृत्यु हो जाने के कारण थाना मिसरोद जिला भोपाल मे मर्ग जाँच कर मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना टिमरनी में असल मर्ग क्र 54/24 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर उक्त अपराध में धारा 103 (1) BNS का ईजाफा कर विवेचना मे लिया गया था।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-
ग्राम बरकला चारखेडा मे पुत्र द्वारा रेल्वे से रिटायर्ड कर्मचारी वृध्द पिता की हत्या करने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी तथा स्थानीय क्षेत्र मे महौल तनाव पूर्ण हो गया था। आरोपी पुत्र अजय दमाडे वारदात को अंजाम देने के बाद 17 सितंबर से ही फरार था। आरोपी की प्रवृत्ति भी आवारा किस्म तथा शराबखोरी की थी। आरोपी अजय के पास मोबाईल भी नही था और न ही किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र आधार कार्ड, वोटर आईडी इत्यादी थे। चूंकि आरोपी अजय दमाडे पूर्व मे बुहरानपुर और नेपानगर मे रहा था और करीब पिछले एक वर्ष से ही बरकला चारखेडा मे आकर अपने माता पिता के साथ रहने लगा था। इसलिए गाँव के ज्यादा तर लोग उसे नही जानते थे। ऐसी परिस्थितियो मे आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी करना कठिन हो गया था। उपरोक्त परिस्थितियो को दृष्टिगत रख कर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे व्दारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी आकांक्षा तलया को विशेष निर्देश देकर थाना प्रभारी टिमरनी संजय चौकसे के नेतृत्व में दो विशेष टीमे आरोपी अजय दमाडे की गिरफ्तारी हेतु लगाई गई। जो उक्त दोनो टीमो व्दारा लगातार तीन दिनो तक आरोपी अजय दमाडे के मिलने के संभावित ठिकानो रेल्वे स्टेशन, गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, रेल्वे ट्रेक, वेयर हाउस, होटल, ढाबो, शराब के ठिकानो, मजदूरी के स्थानो पर तलाश कर अपने विश्वसनीय मुखबिरो की सहायता ली गई। उक्त टीमो व्दारा आरोपी की तलाश हेतु सायबर सेल से भी आवश्यक सहायता ली गई। पुलिस टीमो व्दारा लगातार किये गये मैराथन प्रयासो से शुक्रवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अजय दमाडे को ग्राम भिरंगी थाना छीपावड से गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपी व्दारा अपना जुर्म स्वीकर कर लिया गया है। आरोपी को शनिवार को न्यायालय पेश किया गया। जिसको न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा मे जिला जेल हरदा दाखिल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे व्दारा वृध्द पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में सफलता प्राप्त करने वाली टीम थाना प्रभारी संजय चौकसे, उनि कमलेश रघुवंशी, उनि उमेश ठाकुर, सउनि हेरम्ब पांडे, सउनि माधव भाट, सउनि राजेश रघुवंशी, प्रआर. निलेश तिवारी, प्रआर. राजेश गुर्जर, प्रआर.देवेन्द्र सूरमा, प्रआर. कमलेश, आर. महेन्द्र रघुवंशी, आर. प्रतीक यादव, आर.सूरज सिसोदिया, आर.जगमोहन, आर.विकाश पवार, आर लोकेश सातपुते को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।