ख़बर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे:- 8269046223 संपादक अंकित तिल्लौरे
लोकल न्यूज़हरदा

सुविधा: दो वर्ष के लंबे इंतजार के बाद टिमरन नदी का नवनिर्मित पुल बन कर तैयार, ग्राम सरपंच ने किया उद्घाटन

हरदा/चारखेड़ा। ग्राम नीमाचा खुर्द व बरकला के बीच से होकर टिमरन नदी गुजरती है, इस नदी पर बना पुल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आता है, पुल निर्माण का पैकेज क्र.पैकेज MP-15 BR-303, मार्ग का नाम चारखेड़ा से सोडलपुर, इसके अंतर्गत दो पुलिया का निर्माण होना थी जिसका लंबाई 2.61मी. और 2.61मी. इन दो पुलिया के नवनिर्माण के लिए स्वीकृत हुई राशि करीब 110.62 लाख एवं 99.69 लाख रुपए है। कार्य एजेंसी- महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्रधिकरण हरदा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित षित परियोजना तत्वाधान में यह पुल का निर्माण होना थी। तथा ठेका देवेंद्र भारद्वाज एंड कंपनी टिमरनी के द्वारा कार्य निर्माण किया गया है।

यह पुल विगत 5 साल से लगातार क्षतिग्रस्त होता जा रहा था,दिन व दिन रोड़ एवं पुल की हालत गंभीर होती जा रहीं थी, रोजाना इस पुल के ऊपर से भारी और ओवरलोड वाहन निकलते थे,विभिन्न स्कूलों की बसों का आना-जाना सुबह दोपहर तक लगा ही रहता था। कई बार पुल का सर्वे हो चुका था, लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हो सका जो कार्य 2021 में ही हो जाना था वह कार्य आधा 2024 निकल जाने पर भी पूर्ण नहीं हो सका।

हालांकि आपको बता दे पूल का कार्य 30 जनवरी 2023को प्रारंभ होना था और 30 जुलाई 2024 को यह कार्य को पूर्ण होना है। परंतु इस पुल के नवनिर्माण में दिखाई गई लापरवाही के कारण पुल का कार्य करीब 11 माह तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका।फिर निमार्ण कार्य में तीव्रता आई जिसके पश्चात 

दिसंबर 2023 से जून 2024 तक पुल के बॉक्स तथा उसके ऊपर छत ही डाला गया। लेटलफेती करते करते पूरे दो वर्ष में बने इस पुल का मंगलवार को ग्राम सरपंच संतोष रायखेरे द्वारा उद्घाटन किया गया, इस दौरान वहां पर उपस्थित, पुल इंजीनियर, केवलराम रायखेरे, चुन्नीलाल रायखेरे, रामदास टाले, मोहनदास गुर्जर, अमरदास तिल्लौरे, रोहित मालवीय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!