मुम्बई घूमने निकले तीन बालको को टिमरनी पुलिस ने किया 12 घंटो मे दस्तयाब
टिमरनी। पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमरनी की पुलिस टीम को तीन अपहृत बालकों को 12 घंटो के अंदर दस्तयाबी करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
यह थी घटना:-
बीती सोमवार की रात मे सूचनाकर्ता जयनारायण पिता हरिराम देवडा जाति कोरकू उम्र 45 साल निवासी काथडी ने रिपोर्ट किया कि दोपहर करीबन 02 बजे वह घर वापस आया, तो घर पर पता चला कि उसका बालक जयनिक स्कूल नही गया है। उसके दोस्त दिनेश काकडी उम्र 15 साल एवं पूनम कोरकू उम्र करीबन 13 साल के तीनो बालक घर से बिना बताये कही चले गये है। तीनो के परिजनों ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति तीनो बालको को बहला फुसला कर ले गये होगे। जिसकी रिपोर्ट पर थाना टिमरनी में गुम इंसान क्र. 89/24 90/24,91/24 कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र 352/24 थारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-
प्रकरण तीन आदिवासी नाबालिक बालको के अपहृत होने से जुडा होने से प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रख कर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा तत्काल थाना प्रभारी टिमरनी और एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया को विशेष निर्देश देकर अपहृत तीनो बालको की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिये गये। जिसके पालन मे अपहृत बालको की तलाश व दस्तयाबी हेतु थाना टिमरनी से दो विशेष टीमे लगाई गई, जिसने रात भर लगातार प्रयास कर उक्त तीनो बालको को ग्राम लफांग ढाना थाना सिराली से मंगलवार दोपहर 12 बजे दस्तयाब कर सकुशल परिजनो के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में बालको द्वारा रात भर लफांग ढाना के जंगल में रूकना बताया तथा मंगलवार दोपहर बाद ट्रेन में बैठ कर मुम्बई घूमने जाने की योजना बताई। पुलिस द्वारा बालको की दस्तयाबी हेतु विशेष प्रयास कर तीनो बालको को तत्काल दस्तयाब कर लिया गया, अन्यथा बालको के मुम्बई चले जाने पर उनके साथ कोई भी घटना घटित हो सकती थी।
पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्गदर्शन में तीनो अपहृत बालको की तत्काल एवं सकुशल दस्तयाबी मे थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक संजय चौकसे एवं उनकी टीम सउनि रामभोग शर्मा, प्रआर 28 राजेश गुर्जर, प्रआर. 168 रविन्द्र यादव, प्रआर 124 मनोज नामले, आर.289 सुरज सिसोदिया, आर.98 शेरसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसे पुलिस अधीक्षक व्दारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।