पत्ते खोलने की बात को लेकर हुआ था विवाद, इलाज के दौरान युवक की मौत
छीपाबड़/हरदा. शनिवार को जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जयमलपुरा निवासी लखन पिता मोतीराम नायक की हरदा में एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम लिए भेजा, पीएम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंपा गया।
ये था पूरा मामला:-
जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के जयमलपुरा में 15 दिसंबर को पत्ते खोलने की बात को लेकर गोपाल कहार और लखन चौहान में विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राम के लखन पिता मोतीराम चौहान (35) निवासी जमलपुरा को सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था। एक सप्ताह पहले उसकी तबीयत ठीक होने पर उसे घर भेज दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को फिर दोबारा सिर में दर्द होने पर हरदा के निजी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को सुबह उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मृतक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर मृतक के शव कापोस्टमार्टम कर परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए सौंप दिया गया। लखन की मृत्यु को लेकर शोक लहर व्याप्त है।
मृत्यु के बाद थाना प्रभारी छीपाबड़ मुकेश गौड़ को ज्ञापन दिया गया जिसमें आरोपी को अति शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएं जिसमें लगभग समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें श्याम नायक गोपाल पंवार छगन चौहान,सवाई पटेल, आत्माराम पंवार, हुक्म पंवार, तोताराम चौहान परमानंद पंवार, अर्जुन राठौड़, विदुर राठौड़ नेमीचंद पंवार, विजय चौहान महा.जितेन्द्र राठौड़,, संतोष राठौड़, बसंत पंवार,जितेन्द्र चौहान, प्रमोद राठौड़, किशोर पंवार, हरी पंवार, रमेश पंवार, दशरथ पंवार किल्लौद ब्लाक से एवं जयमलपुरा से सरपंच जयनारायण, एवं टेमलावाडी से जितेन्द्र राठौड़ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।