ग्राम पंचायत चारखेड़ा में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण जागरूकता कार्यक्रम
चारखेड़ा। भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए जीवनचक्र एप्रोच अपनाकर चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान चलाया जा रहा है ,भारत सरकार द्वारा 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री माताओ के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार हेतु महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन किया गया है राष्ट्रीय पोषण मिशन अर्न्तगत कुपोषण को चरणबद्ध तरीके से दूर करने के लिए आगामी 03 वर्षो के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये है।इसी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत चारखेड़ा के मालोना आंगनबाड़ी केंद्र क्र.02 पर राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के तहत पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है, कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी हो रहा है। इस कार्यक्रम में माता को बच्चों के खानपान की जानकारी दी गई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा माता को बताया गया कि घर में उपस्थित विभिन्न प्रकार के साबुत अनाजों से बच्चों के पोषण की देखभाल की जा सकती है। इस दौरान उपस्थित ग्राम सरपंच निर्मला बाई बांके, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन बौरासी, आंगनवाड़ी सहायिका ज्योति टेकाम, पंच दुर्गा बाई सहित ग्राम की बालिकाएं एवं माताएं उपस्थिति रही।