निमाचा खुर्द में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
हरदा/चारखेड़ा। ग्राम पंचायत निमाचा खुर्द में मौसमी बीमारियां जैसे बॉयलर फीवर ,डेंगू, मलेरिया, सर्दी ,खांसी ,आदि के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मंगलवार को पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 54 ग्रामीणों द्वारा अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करने के उपरान्त निशुल्क दवाई गोलियां प्राप्त की गई। इस दौरान शासकीय अस्पताल टिमरनी के डॉ.जीवन यदुवंशी, महिला स्वास्थ्य परीक्षक डॉ. मीनाक्षी चौरसिया,सीएओ रेणुका भार्गव, एएनएम मंजू साकल्ले,आशा कार्यकर्ता देवका दमाडे आदि का सहयोग रहा। निशुल्क जांच शिविर की पंचायत द्वारा ग्राम में माइक से मुनादी कराई गई। निशुल्क जांच शिविर में उपस्थित ग्राम सरपंच कृष्णा बाई भिलाला,सचिव आर के तिल्लौरे के प्रयासों से ग्राम पंचायत निमाचा खुर्द चारखेड़ा और बरकला के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें पंचायत द्वारा ग्रामीणों को हाल ही में फैल रही डेंगू की बीमारी से बचने के लिए उपाय बताए गए।