अभाविप ने उपयुक्त खेल अभ्यास के लिए किया प्रदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
टिमरनी । नगर में विगत कई वर्षों से लगातार खेल मैदान की मांग उठ रही है, परन्तु विधायक, शासन प्रशासन द्वारा खेल मैदान को लेकर कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है। नगर में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय स्तर तक के खिताब उनके नाम है। इस खेल मैदान व बारिश में खेल अभ्यास को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रविवार को कराटे खेल अभ्यास एवं अन्य खेल अभ्यास के उपयुक्त स्थान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी को ज्ञापन सोपा गया। अभाविप जिला संयोजक सुधन मानकर ने बताया कि कराटे खिलाड़ियों को अभ्यास हेतु उपयुक्त स्थान नही मिल रहा हैं,एवं नगर में लम्बे समय से खेल मैदान की कमी भी है।जिसके चलते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर रेन बसेरा के सामने रोड जाम कर खेल अभ्यास किया, तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन लिया एवं कराटे खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु उपयुक्त स्थान प्रदान किया ।
इस दौरान परिषद से अरविंद गुर्जर ,रोहित गौर, वरुण मालवीय, सतीश राजपूत हर्षित राजपूत, मयूर बोरसे, अमन गौर, आर्यन दुबे, आदित्य नायर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।