ग्राम चारखेड़ा में हुआ रक्त शिविर का आयोजन, युवाओं ने किया रक्तदान
टिमरनी/चारखेड़ा. ग्राम पंचायत चारखेड़ा द्वारा रविवार को राम जानकी मंदिर में विशाल रक्त शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया, जिले में ब्लड बैंक में लगातार खून की कमी आ रही हैं इस हेतु जिले में हर वर्ग द्वारा रोजाना ब्लड डोनेट किया जा रहा है, ग्राम में भी यही बात लेकर यूवाओ द्वारा बढ़ चढ़कर रक्तदान किया गया। अस्पताल के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा रक्तदान करने आए रक्तदाताओ का पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया है।
ग्राम के सभी युवाओं ने रक्तदान शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, युवाओं ने पहले खुद ब्लड डोनेट करने के पश्चात अन्य ग्रामीणों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गांव में उपस्थित अधिकारी डॉक्टर ने रक्तदान करने के फायदे बताएं तथा साथ ही यह भी बताया कि किसी-किसी व्यक्तियों को रक्तदान करने में डर लगता है, वह डर के कारण रक्तदान नहीं कर पाते उन्होंने बताया कि डरने की आवश्यकता नहीं है, इससे किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है हमारे शरीर में कई खतरनाक बीमारियां होने का खतरा दूर रहता है। ग्राम के युवाओं द्वारा 53 यूनिट दान किया गया, इससे पूर्व लगे ब्लड डोनेशन कैंप में 117 यूनिट रक्तदान किया गया था।रक्तदान एक महादान है जो कई मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित होता है।
इस शिविर का समापन ग्राम सचिव राजेश पाटिल द्वारा सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त कर किया गया। जि.पं. सदस्य प्रतिनिधि लीलाधर बांके, सहायक सचिव जगदीश मोरछले, सचिव रामकृष्ण तिल्लौरे,कमल पाटिल, सुनील पटेल, गोलू रायखेरे एवं बड़ी संख्या में ग्राम के युवा मौजूद रहे।