टिमरनी। सी. एम. राईज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, टिमरनी मे आयोजित सात दिवसीय संस्कृत सप्ताह महोत्सव में शुक्रवार को विद्यालय में विभिन्न प्रकार की संस्कृत आधारित गतिविधियों व स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। संस्कृत व्याख्याता व कार्यक्रम प्रभारी राहुल जाट ने बताया कि विद्यालय में नृत्य ,नाटक, श्लोक; गीत, संस्कृत प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
विद्यालय की प्राचार्या ज्योति दुबे के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागीयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल शिक्षा विभाग ने संस्कृत भाषा का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और इसे बढ़ावा देने के लिए स्कूलो में संस्कृत सप्ताह के आयोजन के निर्देश जारी किए थे। संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में अंकित ने प्रथम स्थान और अरशद ने द्वितीय स्थान, गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में देवकरण ने प्रथम स्थान व युवराज एवं गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में हिमांशु यादव प्रथम ने स्थान, निखिल मालवीय ने द्वितीय स्थान, अंकित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के उक्त शिक्षक हरिओम गौर, संतोष सिधना ,योगेंद्र सिंह ठाकुर,श्वेता मिश्रा , निशा कैथवास ,गुरुजीत चावला,मनिषा जोशी, मनीष सोनकिया, नवल सिंह ठाकुर, अभिनव राजपूत, शांति कुशवाह एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए।