देश

Richest Indian: अमीरों की लिस्ट में बड़ा बदलाव, सुनील मित्तल की टॉप 100 में एंट्री, जानिए कौन हुआ बाहर

Richest Indian

Sunil Mittal: साल 2024 सुनील मित्तल के लिए शानदार रहा है. उनकी नेट वर्थ इस दौरान 3.8 अरब डॉलर बढ़ चुकी है. वह साल की शुरुआत में 13वें स्थान पर थे और अब 10वें पायदान पर आ चुके हैं.

Sunil Mittal: देश के रईसों की लिस्ट में बड़ा बदलाव आया है. भारती एयरटेल के शेयरों में आए जबरदस्त उछाल के चलते सुनील मित्तल देश के टॉप 10 अमीरों (Richest Indian) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) को इस लिस्ट से बाहर कर दिया है. साल 2024 सुनील मित्तल (Sunil Mittal) एवं फैमिली के लिए अब तक बहुत शानदार गुजरा है. उनकी दौलत में जनवरी, 2024 से लेकर अब तक लगभग 3.8 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है. दूसरी तरफ स्टील टायकून और आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति इतने ही समय में लगभग 1 अरब डॉलर कम हुई है

केपी सिंह और कुमार मंगलम बिड़ला को भी पीछे छोड़ा 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर लगभग 70 फीसदी ऊपर जा चुके हैं. इसके चलते सुनील मित्तल की नेट वर्थ 19.7 अरब डॉलर हो चुकी है. अब वह भारत के टॉप 10 रईसों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, सुनील मित्तल इस साल की शुरुआत में इस लिस्ट में 13वें नंबर पर थे. मगर, उनकी नेट वर्थ इतनी तेजी से बढ़ी कि साल के पहले चार महीनों में उन्होंने डीएलएफ लिमिटेड (DLF Limited) के सीईओ केपी सिंह (KP Singh) और आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) को भी पीछे छोड़ दिया.

एयरटेल के शेयर ने छुआ था 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर

भारती इंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के पास भारती एयरटेल की 28 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा उनके पास हाल ही में लिस्टेड हुई मोबाइल सर्विसेज प्रोवाइडर भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) की भी 70 फीसदी हिस्सेदारी है. भारती हेक्साकॉम की वैल्यूएशन शुक्रवार को लगभग 6 अरब डॉलर आंकी गई थी. भारती एयरटेल की वैल्यूएशन 91.84 अरब डॉलर आंकी गई है. फिलहाल इससे ज्यादा वैल्यूएशन देश में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक की ही है. भारती एयरटेल के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 1.84 फीसदी ऊपर जाकर 1289 रुपये पर बंद हुए थे. उससे पहले कंपनी के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1296.50 रुपये भी छू लिया था.

  1. मुकेश अंबानी – 112.6 अरब डॉलर 
  2. गौतम अडानी – 97.5 अरब डॉलर
  3. शपूर पलोनजी मिस्त्री – 37.2 अरब डॉलर  
  4. शिव नादर – 34.2 अरब डॉलर
  5. सावित्री जिंदल – 31.0 अरब डॉलर
  6. अजीम प्रेमजी – 25.3 अरब डॉलर
  7. दिलीप सांघवी – 24.9 अरब डॉलर
  8. राधाकृष्ण दमानी – 21.9 अरब डॉलर
  9. सायरस पूनावाला – 20.2 अरब डॉलर
  10. सुनील मित्तल – 19.7 अरब डॉलर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!