टिमरनी। विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम , लगाब, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मोगली बाल महोत्सव का आयोजन किया जाता है इस कड़ी में इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार मोगली बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।मोगली बाल महोत्सव के जिला प्रभारी योगेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मोगली बाल महोत्सव के अंतर्गत आज विकासखंड स्तरीय लिखित प्रश्न पत्र प्रतियोगिता का आयोजन जिले के तीनों विकासखंड हरदा खिरकिया और टिमरनी में किया गया जिसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के जन शिक्षा केंद्र स्तर तथा विद्यालय स्तर से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की जिसमें हरदा विकास खंड में प्रतियोगिता प्रभारी एस . एन . भाटी ,टिमरनी में मनीषा जोशी एवं खिरकिया में शीतल बिरला रही । टिमरनी विकास खंड में वरिष्ठ वर्ग मेंप्रथम स्थान प्रज्ञा सोनी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी एवं सक्षम गौर शासकीय हाई स्कूल धौलपुर कला रहे वही कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर यशिका राठौर शासकीय माध्यमिक शाला फुलड़ी एवं दिनेश राठौर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिच्छापुर रहे । खिरकिया विकासखंड में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान मानसी अडरिया शासकीय कन्या उ .मा. विद्यालय खिरकिया एवं हर्षित विश्वकर्मा सी . एम . राइस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया रहे तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी राखी शासकीय कन्या उमा विद्यालय खिरकिया एवं हर्षित शासकीय हाई स्कूल पोखरनी रहे विजेता प्रतिभागी 3 अक्टूबर को होने वाले जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव में सहभागिता करने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में उपस्थित होंगे ।विजेताओं कोशासकीय उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी की प्राचार्य ज्योति दुबे, शिक्षक संजय पाराशर, प्रसन्न तिवारी , रामकृष्ण गौर , सतोष सिंघना , प्रबल पवार एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई प्रेषित की।
Related Articles
Check Also
Close
-
ग्राम में मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा रैली निकालीAugust 14, 2024