मध्य प्रदेशलोकल न्यूज़हरदा
मौसम साफ होते ही खेतों में किसानों ने दवा का छिड़काव शुरू कर दिया
टिमरनी/चारखेड़ा. खरीफ की फसल को खरपतवार के प्रभाव से बचाने के लिए किसानों ने मौसम साफ होते ही खेतों में दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है।
15 दिन पहले जिन किसानों ने फसल की बोवनी शुरू कर दी थी। उनकी फसलें खेतों में निकल आई हैं। जितने बड़े फसलों के पौधे हैं उससे दोगुना खेतों में खरपतवार बढ़ गई। यह खरपतवार बड़ी होने के बाद समस्या बने इससे पहले किसानों ने खेतों में खरपतवार दवा का छिड़काव डलवाना शुरू कर दिया है।
किसान बल्लव मुकाती व भगवानदास तिल्लौरे का कहना है कि दवा के छिड़काव के 24 घंटे पहले बारिश शुरू हो जाती है तो इसका असर खरपतवार पर नहीं होता है। इससे मौसम साफ दिखते ही किसानों ने खेत में दवा का छिड़काव शुरू किया है। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसान दवा का प्रयोग उस दशा में करें, जब 24 घंटे तक बारिश नहीं होने की संभावना हो।