टिमरनी पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
टिमरनी। पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे द्वारा जिले में अवैध मदाक पदार्थों की धरपकड के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमरनी की पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ मांजा को बेचने वाले आरोपी को रंगे हाथो पकडने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि गुरूवार को अवैध जुआ सट्टा शराब रेड व जुर्म पतारसी हेतु टीम रवाना हुई थी। उक्त मामलो की पतास्सी के दौराने विश्वनीय मुखबीर से सूचना मिली कि बंटी पिता चंदालाल कुचबंदिया निवासी लाईनपार टिमरनी का अपने कब्जे में एक कश्थाई रंग का थैली जिसमे लाल रंग फूल बने हुये है, में गांजा लेकर बडी नहर की पुलिया छिदमांव मेल टिमरनी पर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में खडा है। सूचना पर विश्वास कर प्राप्त मुखबीर सूचना से हमराह स्टाफ को अवगत कराया गया। मुखबिर सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु बडी नहर की पुलिया छिदगांव मेल टिमरनी हमराह स्टाफ व पंचान के मुखबीर व्दारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर बंटी कुचबंदिया को पकडा जिसके दाहिने हाथ मे लाल कथ्थाई का थैली रखा था। जो आरोपी बंटी कुचबंदिया का कृत्य प्रथम दृष्ट्या धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के कब्जे से कुल 703 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7000/- रुपये का जप्त कर सील बंद कर पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी बंटी कुचबंदिया के विरुध्द अपराध 506/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से मादक पदार्थ मांजा के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
संपूर्ण घटना में मुख्य भूमिका इनकी रही:-
पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे द्वारा अवैध मदाक पदार्थ मय आरोपी के पकडने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी टिमरनी संजय चौकसे, उनि उदयरामसिह चौहान, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि रामभोम शर्मा, प्रआर नितेन्द्र ठाकुर आर. महेन्द्र रघुवंशी, आर.अभिलेश को नगद ईलाम देने की घोषणा की गई हैं।