भारतीय किसान संघ किल्लौद की बैठक हुई सम्पन्न
किल्लौद/खंडवा। भारतीय किसान संघ तहसील किल्लौद की सिंगाजी मंदिर पर आगामी रबी सीजन को देखते हुए बुधवार को विद्युत आपूर्ति से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रूप से रबी सीजन से पहले आड़े तिरछे खम्भो को सीधे करना झूलते तारों को टाईट करना, ओवरलोड ट्रांसफार्मरों को बदलकर लौड के अनुसार लगाना, जले हुए ट्रांसफार्मरो को तीन दिवस के अन्तर्गत बदलकर देना, ग्रामीण क्षेत्र में गांवो में लगे ट्रांसफार्मरो के नीचे गांव में विद्युत प्रवाह जहां से कनेक्ट की जाती है जो भूमि सतह से काफी पास होता है जिससे जनहानि, पशु हानि कभी भी हों सकती है अतः ऊपर कनेक्ट हो या बाक्स लगायें जाएं , एवं अकारण निकाले गए ट्रांसफार्मर जिनमें ग्राम मालूद के भूतपूर्व सरपंच के खेत में से निकाला गया एवं मालूद में ही सेल्समेन के घर के पास का ट्रांसफार्मर भी निकाला गया, कई बार किसान संघ के द्वारा ए ई रावते, को जे ई किल्लौद का प्रभार था दिया गया परंतु अभी तक किसी भी उच्चाधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। अतःभारतीय किसान संघ की मासिक बैठक में नवागत जे ई सोनू तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया एवं निवेदन कर गंभीरता पूर्वक मौका मुआयना कर दोनों ट्रांसफार्मरों को लगाने के लिए कहा गया। बैठक में भाकिसं तहसील अध्यक्ष श्यामलाल राठौड़ किल्लौद , उपाध्यक्ष रमण मीणा झींगादड, सुन्दरलाल साद,जिला सदस्य जयनारायण साद, रमेश राठौड जैतापुर, रामबक्स जूनापानी, अंगुर पटेल बाबूलाल पटेल, शंकरलाल पंवार, बाबूलाल राठौड़, गौतम राठौड़, बाघसिंह पंवार आदि लोग मौजूद रहे।