प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की लगातार हो रहीं हालत खराब, ग्रामीणों ने पुनः मरम्मत कराने की मांग
किल्लौद/खंडवा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत खिरकिया से मालूद मार्ग जिसकी लागत करीब 1424.85 लाख है, मार्ग की लंबाई 18.95किलोमीटर है। जिसका कार्य प्रारंभ दिनांक 25.6.2018 से पूर्णता दिनांक 24.12.2019 है। ठेकेदार द्वारा 5 वर्ष की गारंटी अवधि भी कार्य पूर्णता दिनांक के अनुसार 24.12.24 को समाप्त हो रही है। अतः अभी नवरात्रि मे सड़क के किनारे की दोनों साइड की पटरियों की साफ सफाई का कार्य किया है। इसके पश्चात डामरीकृत सड़क पर मरम्मत कार्य किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत कार्य में केवल औपचारिकता पूरी की गई है जिस प्रकार से सड़क की मरम्मत होनी चाहिए उसे प्रकार से नहीं की गई।
किल्लौद से मालूद तक तो काफी कमजोर सड़क निर्माण हुआ है एवं बार-बार मरम्मत भी होती है तो सड़क विभाग द्वारा केवल औपचारिकता ही पूरी की जाती है , गग्रामीणों ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों का आना जाना अधिकतर ब्लाक मुख्यालय तक होता है इसलिए कोई भी सड़क विभाग अधिकारी किल्लौद से मालूद तक केवल औपचारिकता ही पूर्ण करते हैं,जो कि जांच का विषय है। उनका कहना है कि भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला खंडवा तहसील ईकाई किल्लौद के श्यामलाल राठौर का कहना है की किल्लौद से मालूद तक कि सड़क पर एक बार पुनः डामर की परत बिछाई जाएं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक से ग्रामीणों ने निवेदन है कि किया है कि किल्लौद से मालूद तक पुनः डामर की परत बिछाई जाएं, अन्यथा ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना खंडवा महाप्रबंधक की होगी।