सी.एम.राइज विद्यालय कि समस्याओं का निराकरण ना होने पर अभा विद्यार्थी परिषद करेगा धरना प्रदर्शन
किल्लौद/खंडवा। ब्लॉक मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तहसीलदार महोदय की अनुपस्थिति में लेखापाल अनिल चौधरी को जिला कलेक्टर ,जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नाम सी.एम.राइज विद्यालय,किल्लौद मे बस एवं शिक्षक व्यवस्था करवाने के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया,सी.एम.विद्यालय मे शासन द्वारा 7 बसों का आबंटन हुआ है किन्तु इस सत्र काल मे जो लगभग एक तिहाई खत्म होने पर है अभी तक एक भी बस का संचालन नहीं हो पाया है,जिससे विद्यालय मे अध्यनरत ब्लॉक के लगभग 17 गावों के 593 विद्यार्थियों को आवागमन मे समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है,विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने निजी वाहन एवं आम बसों से आना जाना पड़ता है,निजी बसों की भीड़ भाड़ में छात्राएं भी आती है,आए दिन देश मे हो रही घटनाओं को ध्यान रखते हुए बालिकाओं कि सुरक्षा कि ओर ध्यान केंद्रित करते हुए जिस बस एजेंसी(समाया ट्रेवल्स) को बस संचालन का कार्य दिया गया है उसे आदेशित कर शीघ्र बसों का संचालन प्रारंभ करे या उक्त कंपनी का संचालन आदेश निरस्त कर किसी अन्य योग्य कंपनी को दे, जैसा की विद्यालय परिसर द्वारा 7 बसों की अपेक्षा है और 7 बसों का आबंटन भी हुआ है और विद्यार्थियों की संख्या भी अधिक है ऐसे में 7 बसों का एक साथ और नवीन बसों का ही संचालन किया जाए साथ ही सी.एम.राइज विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक लगभग 593 विद्यार्थी दर्ज है,इनके लिए शासन द्वारा 27 शिक्षक आदेशित किए गए है किन्तु वर्तमान विद्यालय मे 5 शिक्षक ही मौजूद है जिसमे से भी 2 शिक्षकों को अतरिक्त कार्य दिया गया है जिससे एक साथ 1 से 12 तक कि कक्षाओं को 3 ही शिक्षको द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमे कुछ विषय के शिक्षक भी नही है,ऐसे मे विद्यार्थियों कि पढ़ाई पर प्रभाव पड़ता है ओर आगमी परीक्षा का परिणाम भी इससे प्रभावित होगा,ज्ञापन का वाचन कर उक्त समस्याओं से अवगत करा गया है , अभावि ने बताया कि उक्त समस्याओं का निराकरण नही होता है तो आगामी 14 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यार्थियों के समर्थन में उग्र आंदोलन करेगा जिसका जिमेदार स्वयं जिला प्रशासन रहेगा। ज्ञापन देते समय नगर मंत्री सुनील राठौड़, सह नगर मंत्री शैलेन्द्र चौहान बंजारा, सोसल मीडिया प्रमुख हरिओम पंवार,ऋतुराज विश्वकर्मा,मिथून पंवार,कपिल चौहान,पूनम अमकरे,सोनू राठौड़,सुभम राठौर,सुमित मीणा जितेंद्र राठौर,दीपक राठौर,अजय पंवार,गजेंद्र राठौर आदि मौजूद थे।