कार्यवाही:- पी.डब्ल्यू.डी विभाग के एसडीओ श्रवण कुमार गुप्ता को नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त ने निलंबित किया
हरदा। कुछ दिनों पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ श्रवण कुमार गुप्ता के विवादित बयान एवं एक जाति सूचक टिप्पणी करने अथवा अभद्र भाषा का उपयोग करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद एसडीओ गुप्ता के खिलाफ उचित कार्यवाही करने हेतु जिला मुख्यालय में सरपंच-सचिव संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया था।
जिसके पश्चात नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त के. जी. तिवारी ने कलेक्टर आदित्य सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रवण कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला हरदा रहेगा, तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। एस.डी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी.श्रवण कुमार गुप्ता के निलंबन की कार्यवाही जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, सरपंच सचिव संघ के ज्ञापन, वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप के आधार पर की गई है ।