लोकल न्यूज़हरदा
ग्राम में मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगा रैली निकाली
चारखेड़ा।हर घर तिरंगा राष्ट्रीय गौरव और एकता की नई भावना को बढ़ावा देना चाहता है।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत चारखेड़ा में ग्रामीणों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई एवं तिरंगा रैली निकाली गई, पंचायत द्वारा ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई , जिसमें कहा गया कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं तिरंगा फहराऊंगा और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करुंगा और भारत के विकसित और और प्रगति के प्रति स्वयं समर्पित रहूंगा इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लीलाधर बांके सचिव राजेश पाटिल रोजगार सहायक जगदीश मोरछले पच रमेश वर्मा और ग्रामीण भगवान दास , गयाप्रसाद बांके, मयूर बांके,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।