चारखेड़ा। ग्राम में अनोखे ढंग से हो रहा है ऑनलाइन फ्रॉड, मंगलवार को ग्राम के लखन मांगुल्ले के व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एक ऐप आया उसको ओपन करते ही लाखन का व्हाट्सएप हैक हो गया एवं 4:20 को उनके खाते से 9800 कटने का मैसेज आया। इसके बाद फ्रॉडकर्ता ने लाखन का व्हाट्सएप हक पहले ही कर लिया था और उसी के व्हाट्सएप से उसके पास जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप एवं कांटेक्ट थे उन सब को यह एप लिंक भेजी ग्रामीणों को शंका हुई कि ऐसी लिंक और डीपी भी बदली हुई है,इसके बाद ग्रामीणों ने लखन को कॉल किया कि यह तुम क्या भेज रहे हो तब लखन द्वारा बताया गया कि मैंने तो कुछ नहीं भेजा और फिर उसे मैसेज डिलीट करने को कहा तो उसने कहा कि मेरे पास व्हाट्सएप नहीं खुल रहा है। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने सभी ग्रुपों के एडमिन से यह लिंक ऐप डिलीट करवाया। आप सभी से नर्मदांचल Today का अनुरोध है कि ऐसे फ्रॉड से बचें।