मध्य प्रदेशहरदा
आगामी त्योहारों के लिए थाना परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन

टिमरनी। आगामी पर्व होली, रंगपंचमी और ईद को लेकर थाना परिसर टिमरनी में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें होली और ईद त्योहारों को लेकर निर्णय लिए गए। प्रेस वार्ता करते हुए एसडीओपी आकांक्षा तलैया, थाना प्रभारी यू आर एस चौहान, तहसीलदार प्रमेंद्र जैन ने कहा कि होली दहन निर्धारित समय सीमा में ही करें। उन्होंने लोगों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की। होली, रंगपंचमी और ईद त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर जोर दिया, तथा बैठक में यह समझाइश दी गई कि त्योहार पर कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थों का सेवन कर के सड़कों पर न निकले,किसी भी तरह की विवाद की स्थिति न बने। दोनों त्योहार भाईचारे के साथ मनाएं। इस दौरान शहर के व्यापारी, नागरिक, एवं टिमरनी थाना के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।