मध्य प्रदेशहरदा

छिदगांव मेल में संचालित एथेनॉल फैक्ट्री की दुर्गंध से परेशान होकर फैक्ट्री को बंद करने हेतु धरना प्रदर्शन किया

हरदा.टिमरनी विकासखंड के अंतर्गत आने वाला गांव छिदगांव मेल में संचालित एथेनॉल फैक्ट्री को ग्रामीणों द्वारा बंद करने की मांग उठाई गई है। ग्रामीणों द्वारा फैक्ट्री के गेट पर रविवार सुबह धरना प्रदर्शन किया। 

यह है पूरा मामला:-

हरदा जिले के टिमरनी क्षेत्र में आने वाले गांव छिदगांव मेल में एसएमएस बायोफ्यूल नमक इथेनॉल फैक्ट्री संचालित की जा रही है, जो जिले की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज में से एक है। परंतु एथेनॉल फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण और दुर्गंध से ग्राम के रहवासियों को काफी दिनों से भिन्न-भिन्न समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम के बच्चे महिलाएं एवं बुजुर्गों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम के बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का स्वास्थ्य भी गंभीर खतरे में है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि उपजाऊ जमीन पर इस फैक्ट्री को स्थापित करने की अनुमति कैसे दी गई, जबकि यह गांव से केवल 300 मीटर की दूरी पर स्थित है।फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित जल से गांव के सभी जल स्रोत प्रभावित हो रहे हैं, जिससे भविष्य में या अभी कुछ महीनो में ही ग्रामीणों को स्वच्छ जल प्राप्त करने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। फैक्ट्री की बड़ी चिमनी को बंद रखकर छोटी चिमनियों से धुआं निकाला जा रहा है, जिससे प्रदूषण और अधिक बढ़ रहा है। फैक्ट्री में रिवर्स बोरिंग सिस्टम भी लगा है, जिससे प्रदूषित जल भूमिगत जल में मिलकर तेजी से प्रदूषण फैला रहा है। ऐसे ही चला रहा तो आगामी समय में उपजाऊ जमीन भी बंजर हो जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे द्वारा पूर्व में तहसील कार्यालय, जिला मुख्यालय में इस समस्या की शिकायत की है, परंतु मुख्यालय एवं तहसील कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों की समस्या का कोई उचित समाधान नहीं दिया गया। जिसके कारण आक्रोश में आकर ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गेट पर हंगामा कर गेट पर ही धरना प्रदर्शन किया।  ग्रामीणों ने सात दिवस का समय दिया है,जिसमें फैक्ट्री संचलित करने एवं ग्रामीणों की समस्याओं का उचित समाधान किया जाए। संपूर्ण मामला टिमरनी थाना क्षेत्र का है, एसडीएम महेश बड़ोले सहित थाना टिमरनी एवं जिला मुख्यालय से पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!