छात्रों की सोच को पर्यावरण के प्रति नवाचारी सोच के रूप में प्रोत्साहित करने दिया अवसर
इको हैकथॉन के लिए छात्र - छात्राएं आइडिया करेंगे अपलोड
टिमरनी। हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र – छात्राओं के सोच को पर्यावरण के प्रति नवाचारी सोच के रूप में प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के बच्चों को इको हैकथॉन पर अपने आइडिया अपलोड करने का अवसर प्रदान किया है ।
जो बच्चे हैकथॉन में चयनित किए जाएंगे ऐसे शीर्ष 100 कालाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी रचनात्मकता / नवाचार को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा । इको हैकथॉन का आयोजन छात्र – छात्राओं में पर्यावरण शिक्षा एवं सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है । इसके साथ विकास लक्ष्यों का समर्थन कर छात्रों में जागरूकता लाना .है । इसके लिए हाईस्कूल हायर सेकंडरी स्कूलों में इको क्लब के बच्चों को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अपने आइडियां ईई पोर्टल पर अपलोड करने हेतु तैयार किया जाएगा ।
सी.एम . राइज उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी के विद्यार्थी ईको हैकथॉन में मनन व चिंतन कर रहे है। इस हेतु विद्यालय की प्राचार्य ज्योति दुबे ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया है। यह आइडिया सितंबर तक अपलोड किए जा सकेंगे । विद्यालय के शिक्षक एवं जिला इको क्लब प्रभारी योगेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इको हैक्यॉन कार्यक्रम में ईको क्लब विद्यालय के छात्रों के पंजीयन व उनकी ऑनलाइन सहभागिता पर जोर दिया है ।
इस पहल का उद्देश्य मिशन लाइफ के 7 विषयों पर केंद्रित , पारिस्थितिक चुनौतियों के लिए नवीन समाधान विकसित करना है । इसके अलावा हायर सेकंडरी के छात्र व शिक्षकों और पर्यावरण के प्रति उत्साही लोगों को एक साथ लाना है । » पंजीयन एवं विद्यार्थियों द्वारा पारस्परिक पहेली हल करना एवं आइडिया प्रस्तुतिकरण , प्रस्तावित समय 6 सितंबर से अक्टूबर तक विशेषज्ञों द्वारा आइडिया का मूल्यांकन । शीर्ष 105 चयनित छात्रों को अपने संबंधित प्रोटोटाइप के निर्माण हेतु परामर्श दिया जाएगा । नवंबर में दिल्ली में 02 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का आयोजन । दिसंबर 2024 में हैकथॉन के आयोजन संबंधी वीडियो विवरण और भागीदारी के लिए लिंक दी जा रही है, समस्त विद्यालय अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।